
मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की जनवरी माह की किश्त 26 जनवरी तक लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी. राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने बुधवार को घोषणा की कि मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की जनवरी माह की किश्त 26 जनवरी तक लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. महाराष्ट्र में इस योजना के तहत कुल 2.43 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं, जिससे राज्य सरकार पर लगभग 3,700 करोड़ रुपये प्रति माह का खर्च आता है.
योजना की सफलता
2024 विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई इस योजना को व्यापक सफलता मिली, जिसने बीजेपी-नेतृत्व वाली महायुती गठबंधन को चुनावी बढ़त दिलाने में मदद की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा कि योजना की मासिक राशि को 2,100 रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है और इस पर अंतिम निर्णय आगामी बजट में लिया जाएगा.
लाडकी बहिन कार्यक्रम को पिछले साल राज्य चुनावों में महायुति गठबंधन की शानदार जीत का एक प्रमुख कारण माना गया था. उसने मासिक राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया है.
ऐसे चेक करें स्टेटस
महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना में किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको की आधिकारिक वेबसाइट Maharashtra @ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको लाभार्थी की स्थिति देखने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है. आपको मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दो ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से कोई भी एक जानकारी दर्ज करके और कैप्चा कोड दर्ज करके गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक कर दें. इसके बाद ओटीपी डाल दें आपको स्टेटस दिख जाएगा.
विपक्ष ने उठाए सवाल
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने इस योजना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “मेरा मानना है कि बीजेपी नगर निकाय चुनाव के बाद लाभार्थियों की सूची में कटौती करेगी, उनसे पैसा वापस लेगी और फिर योजना को बंद कर देगी.”