Viral Video: पीछे पड़ी थी भाई की लाश, चीख-चीख कर रो रही थी भाभी, घर में पसरे मातम के बीच रील बनाने लगी बहन
भाई की लाश के सामने रील बनाती बहन (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर पॉपुलैरिटी पाने के लिए अधिकांश लोगों के सिर पर हर वक्त रील (Reels) बनाने की धुन सवार रहती है. यहां तक कि लोग रील बनाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार रहते हैं, लेकिन मातम के माहौल में भला कौन रील बनाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बेशर्मी और इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए एक बहन अपने भाई की लाश के आगे रील बनाती दिख रही है, जबकि उसके भाई की लाश के सामने उसकी भाभी चीख-चीखकर रो रही है. ननद जिस तरह से संवेदनहीनता की हदें पार करते हुए वीडियो बनाती है, उसे देखकर लोग यही कह रहे हैं कि इंसानियत कहा जा रही है.

इस वीडियो को @noble_mobile_shopee नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग खासा भड़के हुए हैं. यूजर ने कैप्शन में लिखा है- भाभी का सुहाग उजड़ गया, ननद रील शूट कर समझा रही. कई यूजर्स ने इसे मानसिक दिवालियापन बताते हुए महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- कहां जा रही है इंसानियत, जबकि दूसरे ने लिखा है- बस यही दिन देखना बाकी रह गया था. यह भी पढ़ें: Viral Video: रील्स बनाने के लिए ये कैसा पागलपन? गले तक जमीन के अंदर दबे शख्स को खाना खिलाती दिखी महिला

भाई की लाश के आगे रील बनाती बहन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Kumar (@noble_mobile_shopee)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे के भीतर एक शव रखा हुआ है, बगल में बैठी पत्नी दहाड़े मारकर रो रही है. पास ही में मृतक की बहन यानी ननद बैठी है, जिसके साथ एक और महिला मौजूद है. इस दौरान बहन रील शूट करते हुए कहती है भाभी मत रोओ, न जन्म का पता न मृत्यु का पता, इंसान को कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. भाई की मौत पर इस तरह से रील बनाकर इस महिला ने साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर अटेंशन पाने के लिए कुछ लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं.