देश की खबरें | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : परली सीट के मतदान केंद्र पर सीसीटीवी खराब होने के आरोप

छत्रपति संभाजीनगर, 20 नवंबर महाराष्ट्र के परली विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार राजेश साहेब देशमुख ने बुधवार को दावा किया कि धर्मपुरी के एक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा खराब कर दिया गया था।

एक कथित वीडियो में परेशान दिख रहे देशमुख को मतदान कर्मचारियों से सीसीटीवी कैमरे की केबल टूटने के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है और वे यह जानना चाह रहे हैं कि यह किसने किया।

देशमुख ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि सीसीटीवी को खराब किया गया है।

देशमुख ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मतदान केंद्र पर वोट देने नहीं दिया जा रहा है। ईवीएम पर कोई और बटन दबा रहा है। अगर ऐसा है तो फिर हमें चुनाव की क्या जरूरत है? ऐसा लगता है कि प्रशासन महज औपचारिकता पूरी कर रहा है।’’

मुंबई सहित महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे समाप्त होगा।

राज्य के बीड जिले के परली निर्वाचन क्षेत्र में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के देशमुख का मुकाबला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के धनंजय मुंडे से है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)