Jhansi Student Kidnapping Case: यूपी के झांसी में नर्सिंग छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, अपहृत बताई गई छात्रा ही इस पूरे कांड की मास्टरमाइंड है, जिसने अपने 4 दोस्तों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि नंदिनी ऑनलाइन गेमिंग में मोटी रकम हार चुकी थी. कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची. नंदिनी ने अपने पिता को बंधक बनाए जाने का एक वीडियो भेजा और सहेली से फोन करवाकर फिरौती की मांग करवाई.
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को वह मोबाइल मिला, जिससे यह वीडियो भेजा गया था. इसके बाद नंदिनी और उसकी सहेली को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया.
लड़की के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा
झांसी एसएसपी सुधा सिंह ने लड़की के अपहरण मामले में किया बड़ा खुलासा। ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने और कर्ज में डूबने के बाद लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी अपहरण की साजिश। देखिए क्या कहा..#Jhansi #JhansiSSP #SudhaSinghIPS pic.twitter.com/34XrduGgij
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) November 20, 2024
छात्रा ने झूठी कहानी बताकर 6 लाख की डिमांड की
झांसी में युवती (19) मेडिकल छात्र ने परिवार से रुपये ऐंठने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद ही अपनी अपहरण की झूठी कहानी रच दी और 6 लाख की डिमांड की
पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीछा करते हुए लड़की व दोस्तों को NCR क्षेत्र से गिरफ्तार किया है pic.twitter.com/SmKR0PKCw7
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) November 20, 2024
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नंदिनी झांसी में जीएनएम नर्सिंग की छात्रा है. दो दिन पहले वह कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. तभी उसके पिता के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई. इस कॉल में नंदिनी को बंधक बनाकर दिखाया गया और 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं मिले, तो नंदिनी की जान ले ली जाएगी.
परिजनों ने पुलिस से मांगी मदद
परेशान परिजनों ने टोड़ी फतेहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शुरुआत में थाने ने यह मामला अपने क्षेत्र का न बताकर पल्ला झाड़ लिया, लेकिन मऊरानीपुर के सीओ तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई. जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए.
सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने नंदिनी समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने ऑनलाइन गेमिंग के खतरों और मानसिक दबाव के चलते उठाए गए इस कदम की गंभीरता को उजागर किया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.