Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी है. यह बदलाव 1 अप्रैल 2025 के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों पर लागू होगा. इसके पीछे सरकार का कहना है कि यह कर्मचारियों को लाभ देने के लिए किया गया है. इस नोटिस में इस बदलाव के कारण और इसके फायदे भी बताए गए हैं.
लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया कि यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है और केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र में कोई बदलाव नहीं किया है.
केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि हुई है?
फर्जी खबर तेजी से हो रहा वायरल
पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताई सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है#PIBFactCheck
❌ यह दावा फर्जी है
✅ भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है
⚠️ बिना सत्यता जांचे खबरें साझा न करें pic.twitter.com/KahXlVIrAF
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 19, 2024
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ऑफिशिययल एक्स हैंडल @PIBFactCheck पर लिखा, ''सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. बिना सत्यता जांचे खबरें साझा न करें.''
ऐसे में अगर आपको भी इस तरह का नोटिस मिलता है या किसी से इसे शेयर होते देखे, तो जान लें कि यह पूरी तरह से फर्जी है और सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.