
King Cobra Viral Video: दुनिया भर में सांपों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई बेहद घातक और जहरीली होती हैं, जबकि कुछ प्रजातियां जहरीली न होने के बावजूद खतरनाक होती हैं. यही वजह है कि अधिकांश लोग सांप (Snake) का नाम सुनते ही थर-थर कांपने लगते हैं और अगर उनका सामना किसी विशालकाय किंग कोबरा से हो जाए तो फिर उससे दूर भागने का रास्ता खोजने लगते हैं. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि किंग कोबरा (King Cobra) को दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में एक माना जाता है, जिसके जहर की एक बूंद किसी को भी मौत की नींद सुलाने के लिए काफी है.
ऐसे में जब कोई इस खतरनाक सांप को पकड़ने की कोशिश करता है तो इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना होता है कि कहीं वो उस पर जानलेवा हमला न कर दे. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पूंछ पकड़कर किंग कोबरा को काबू करने की कोशिश कर रहे शख्स के सामने नागराज फन फैलाकर खड़े हो जाते हैं.
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को @ParveenKaswan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इसलिए किंग कोबरा को हमेशा विशेषज्ञों द्वारा ही संभाला जाना चाहिए, आकार देखो. शेयर किए जाने के बाद से अब तक 13k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बीच सड़क पर खतरनाक किंग कोबरा की पूंछ पकड़कर खेलने लगा शख्स, फिर जो हुआ... आप भी देखें
फन फैलाकर शख्स के सामने खडडा हो गया किंग कोबरा
That is why King cobra should always be handled by experts. Look at the size. pic.twitter.com/gR1Te0A3ct
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 22, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किंग कोबरा को काबू करने की कोशिश कर रहा है. शख्स सांप को काबू करने के लिए उसकी पूंछ पकड़ता है, जबकि सांप आगे की तरफ भागता है और अचानक से गुस्से में वो शख्स के सामने फन फैलाकर खड़ा हो जाता है. गुस्साए नागराज शख्स पर हमला करने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन शख्स किसी तरह से उसके वार से खुद को बचा लेता है.