सतना/छतरपुर/कटनी, नौ नवंबर. मध्यप्रदेश में सोमवार को सतना, छतरपुर एवं कटनी जिलों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से सतना जिले में सात लोगों की मौत हुई है, जबकि कटनी में चार एवं छतरपुर में तीन लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
सतना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि सतना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सोमवार सुबह नागौद थाना अंतर्गत रेरुआ मोड के पास एक डंपर और एक वाहन की आमने-सामने की टक्कर में वाहन सवार तीन महिलाओं एवं एक बच्चे सहित एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने कहा कि सभी मृतक रीवा के रहने वाले थे. यह भी पढ़े | Earthquake in Palghar: महाराष्ट्र के पालघर में भूकम्प के दो हल्के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं.
जैन ने बताया कि यह परिवार पन्ना में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने गया था और वहां से रीवा लौट रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया, लेकिन छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान सतना जिला अस्पताल में हुई।
जैन ने बताया कि वाहन सवार पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सतना जिला अस्पताल से रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस वाहन में कम से कम 12 लोग सवार थे.
वहीं, खजुराहो के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी मनमोहन सिंह बघेल ने बताया कि छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर खजुराहो-बेनीगंज मार्ग पर सोमवार तड़के तेज रफ्तार एक कार के एक पेड़ से टकराकर सड़क किनारे के कुएं में गिरने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि क्रेन की सहायता से कार को कुंए से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान खजुराहो निवासी भूपेन्द्र सिंह (35), जुझार सिंह (33) और सोनू सिंह (32) के रूप में की गयी है.
इसी बीच, कटनी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) शिखा सोनी ने बताया कि कटनी जिले में कटनी-बरही रोड में बघेया मोड़ के पास बस ने एक मोटरसाइकिल को सोमवार को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान राजेश बर्मन (35), उसकी पत्नी शकुन बर्मन (30) और उनके बच्चे, बिष्णु बर्मन (7) एवं रूबी (9) के रूप में हुई है.
सोनी ने बताया कि ये बरही अंतर्गत पिपरिया गांव निवासी थे और हादसे के वक्त खेत में काम करने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बस जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)