लखनऊ, 23 अगस्त उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 59 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 5423 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 59 और लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा 10 मौतें लखनऊ में हुई हैं।
यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,450 नए मामले सामने आए, 16 की मौत.
इसके अलावा कानपुर नगर में आठ, प्रयागराज में पांच, वाराणसी, बरेली, हरदोई और सुल्तानपुर में तीन-तीन, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और अयोध्या में दो-दो तथा झांसी, देवरिया, बाराबंकी, सहारनपुर, रामपुर, बस्ती, गोंडा, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हापुड़, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, ललितपुर, शामली और बलरामपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राज्य में इस संक्रमण से अब तक 2926 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का प्रतिशत 1.56 है।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 5423 नए मामले सामने आए हैं। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 712 मरीजों का पता लगा है। इसके अलावा कानपुर में 320, प्रयागराज में 266, वाराणसी में 242, गोरखपुर में 232, देवरिया में 149, मुरादाबाद में 147, लखीमपुर खीरी में 136, अलीगढ़ में 122, सहारनपुर में 119 तथा बाराबंकी में 107 नए मामले सामने आए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 49242 है और अब तक 135613 संक्रमित लोग पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। इस तरह लोगों के ठीक होने का प्रतिशत अब बढ़कर 72.21 हो गया है।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को सबसे ज्यादा 130445 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 4551619 नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रयोगशालाओं को जिलों के द्वारा कल लगभग 40000 नमूने जांच के लिए भेजे गए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 62744 कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं जिनके माध्यम से 672275 लक्षणत्मक व्यक्तियों की पहचान की गई है।
प्रसाद ने बताया कि अगस्त के महीने में पॉजिटिविटी का प्रतिशत 4.9% है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार पांच फीसद के नीचे चल रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)