नई दिल्ली, 4 जनवरी : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में वित्तीय आपदा है. हमें दिल्ली को बचाना है. इतने सालों में दिल्ली घाटे में चल रही है. आंकड़े बता रहे हैं कि दस साल निरंतर नीचे जाते जाते ये आज घाटे की तरफ आगे बढ़ गए हैं. पिछले 10 सालों में दिल्ली की वित्तीय स्थिति लगातार खराब होती गई है, जिससे घाटा बढ़ता गया है. आम आदमी पार्टी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय लघु बचत कोष (एनएसएसएफ) से 10,000 करोड़ रुपये उधार लेने की मांग की है. यह चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण दोनों है. यह भी पढ़ें : UP: योगी सरकार ने हर जरूरतमंद के लिए तैयार किया रैन बसेरों का मजबूत तंत्र
आम आदमी पार्टी ने धीरे-धीरे दिल्ली की वित्तीय स्थिरता को बर्बाद कर दिया है. इसने दिल्ली के खजाने को लूटने में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. दिल्ली में रेवेन्यू कलेक्शन भी काम हो रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के खिलाफ महिलाएं विरोध कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के लिए कैसे काम करना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखिए. सिर्फ फ्री बांटने से सरकार नहीं बनती. दिल्ली को इस आपदा से भारतीय जनता पार्टी बचाएगी. केजरीवाल सरकार ने जितने भी कर्ज छोड़कर जाएगी, वह भाजपा की दिल्ली में बनी सरकार को चुकाना पड़ेगा. केजरीवाल सरकार की इस तरह की आपदाओं का सामना हमें करना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि मंदिर, गुरुद्वारों में पैसे बांटने से कुछ नहीं होगा. यह सब बस चुनावी स्टंट हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वित्तीय दृष्टि से राष्ट्ररीय राजधानी को सबसे बेहतर आर्थिक स्थितियों वाला राज्य माना जाता है. जहां, लोगों की आय बेहतर होती है. जब आम आदमी पार्टी को ये सत्ता मिली, तब दिल्ली मुनाफे वाला बजट हुआ करता था. 2024-25 पहला साल होने जा रहा है. जब दिल्ली घाटे की तरफ बढ़ रही है. साल 2014-15 और साल 2015-16 में दिल्ली का राजस्व लाभ 1.56 फीसदी का था. फिर वे 2016-17 से गिरना शुरू होता है. जो 0.85 फीसदी पर आता है और गिरता जाता है. इस साल वे घाटे में जाता दिख रहा है.