असम में पिछले 24 घंटों 18435 लोगों के टेस्ट किए गए. जिनमें 1272 कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
1272 #COVID19 cases detected today in Assam, out of 18435 tests done in last 24 hours. Total cases 90740, recovered 67641, active cases 22854 and deaths 242: Government of Assam pic.twitter.com/usijQ5KmGK— ANI (@ANI) August 23, 2020
कोरोना महामारी के कारण पश्चिम रेलवे पर राजस्व का कुल नुकसान 2,255 करोड़ रुपये से ऊपर अब तक हुआ
The total loss of revenue over Western Railway on account of Coronavirus has been above Rs 2,255 crores, which includes Rs 339 crores for suburban section and Rs 1,916 crore for non-suburban: Western Railway pic.twitter.com/gUqzZydkiA— ANI (@ANI) August 23, 2020
गुजरात के अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया
Gujarat: Heavy rainfall induces waterlogging in Ahmedabad's Ghatlodiya area. pic.twitter.com/BJoENaeTBh— ANI (@ANI) August 23, 2020
पश्चिम बंगाल में आज कुल 3,274 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल मामलों की संख्या 1,38,870 हो गई है, जिसमें 28,069 सक्रिय मामले और 2,794 मौतें शामिल हैं. राज्य में अब तक 1,08,007 मरीज रिकवर कर चुके हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में कोरोना के 1345 नए मामले दर्ज किए गए, इसके साथ ही 11 लोगों की मौत हुई हैं.
Rajasthan reports 1,345 new #COVID19 cases and 11 deaths today, taking the total cases to 70,609 including 955 deaths, 55,324 recoveries and 14,330 active cases: State Health Department pic.twitter.com/U02tXUl8Wo— ANI (@ANI) August 23, 2020
सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची सीबीआई की टीम
Maharashtra: The Central Bureau of Investigation (CBI) team probing the #SushantSinghRajput death case arrives at Bandra Police Station in Mumbai. pic.twitter.com/qgWb9yPDA0— ANI (@ANI) August 23, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोनिया गांधी के कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की बात की रिपोर्ट को गलत बताया है.
Reports of Sonia Gandhi resigning from the post of Congress interim president are false: Randeep Singh Surjewala, Congress spokesperson to ANI (file pic) pic.twitter.com/mBhOLLaYd0— ANI (@ANI) August 23, 2020
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10441 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 258 लोगों की मौत हुई हैं.
10,441 new #COVID19 cases and 258 deaths reported in Maharashtra today. The total number of positive cases now stands at 6,82,383 including 4,88,271 recoveries and 1,71,542 active cases: State Health department pic.twitter.com/0SexmDxE49— ANI (@ANI) August 23, 2020
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि वे पार्टी प्रेजिडेंट के रूप में बनी रहे. हालांकि पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी सिर्फ आपके और राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित हैं.
Congress MP B Manickam Tagore writes to Congress president Sonia Gandhi requesting her to continue as the party chief. "We would like to reiterate our complete & unwavering faith in your leadership. Congress party is only safe in your hands or in those of Rahul ji's," he writes. pic.twitter.com/iuxbREykWs— ANI (@ANI) August 23, 2020
कर्नाटक में कोरोना के रविवार को 5938 मरीज पाए गए, इसके साथ 68 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4683 हो गई हैं.
Karnataka reports 5,938 cases (2,126 in Bengaluru), 4,996 discharges and 68 deaths, taking total cases to 2,77,814 including 1,89,564 discharges and 4,683 deaths: State Health Department pic.twitter.com/ZNOfy0Wbqi— ANI (@ANI) August 23, 2020
देश में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. भारत में अबतक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 55 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को कोरोना के 69,874 नए मरीज सामने आए और 945 लोगों की मौतें हो गई. इनमें से रिकॉर्ड 63,631 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं. इससे देश में रिकवरी दर लगभग 74.69 प्रतिशत हो गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक गंगीय दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मोबाइल फोन की दुनिया में एक वक्त सबसे पॉपलुर और आकर्षक ब्रांड रहा ब्लैकबैरी पिछले कुछ एक दशक में मानो गायब ही हो गया था. लेकिन अब इस ब्रांड के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. ब्लैकबैरी एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में अपनी वापसी के लिए तैयार है. हालांकि अभी तक नए मोबाइल फोन के रिलीज को लेकर कोई तय वक्त आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 2021 के पहले सप्ताह में लॉन्च हो जाएगा.