Delhi: लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Arrest (Img: TW)

नई दिल्ली, 4 जनवरी : दिल्ली में पश्चिमी जिले के साइबर थाना पुलिस टीम ने लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से संपर्क करके उन्हें विश्वास में लेकर फिर उनके प्राइवेट फोटो वीडियो किसी न किसी बहाने से हासिल करके उन्हें ब्लैकमेल करता था.

आरोपी की पहचान शकरपुर निवासी तुषार बिष्ट के रूप में हुई है. आरोपी बीबीए तक पढ़ाई कर चुका है. पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि आरोपी तुषार बिष्ट पहले यह शौकिया तौर पर इस तरह से लड़कियों को संपर्क करके उनसे चैटिंग करता था. यह भी पढ़ें : VIDEO: गाजियाबाद के एसीपी ऑफिस में दो कांस्टेबल ने ली रिश्वत, कैमरे में कैद हुई घटना, दोनों हुए सस्पेंड

डीसीपी ने कहा कि आरोपी ने बाद में सोचा कि क्यों ने ब्लैकमेल करके उनसे पैसे भी कमाया जा सकता है. उसको लगा कि लड़कियां अपनी पहचान का खुलासा नहीं करेंगी और शिकायत भी नहीं करेगी. इसलिए उसे पकड़े जाने का भी डर नहीं था. इसी का फायदा उठाकर यह 500 से ज्यादा लड़कियों को अब तक टारगेट कर चुका है. पुलिस को आरोपी के मोबाइल में काफी संख्या में वीडियो और फोटो भी मिले हैं.

डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पीड़ित लड़कियों में से एक ने हिम्मत जुटाई और 13 दिसंबर 2024 को पश्चिमी जिले के साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ शियाकत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उन लड़कियों से भी संपर्क करने की महिला स्टाफ के द्वारा कोशिश कर रही है, जो इस मास्टरमाइंड का शिकार हुई हैं. लड़कियां अपनी पहचान उजागर होने के डर से सामने नहीं आई थी.