गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के इंद्रपुरी एसीपी ऑफिस में तैनात दो पुलिसकर्मियों का रुपये लेने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों को ही सस्पेंड कर दिया है.लोनी कॉलोनी स्थित एसीपी अंकुर विहार कार्यालय में तैनात दो हेड कांस्टेबल विपिन कुमार और दिनेश कुमार का पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने पर बॉर्डर थाने में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार भी कर लिया है.शिकायत में सोनू कुमार एसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मिला.वीडियो की जांच की गई तो वीडियो एसीपी कोर्ट अंकुर विहार का है.मामले में जांच की गई तो पता चला कि वीडियो में हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और हेड कांस्टेबल विपिन कुमार द्वारा पब्लिक के व्यक्तियों से पैसा लिया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: शामली की महिला ड्रग इंस्पेक्टर ने मांगी थी मेडिकल स्टोर संचालक से रिश्वत, दूकान बंद करवाने की दी धमकी, अब हो गई मैडम सस्पेंड
गाजियाबाद में पुलिस ने ली रिश्वत
Head Constable Vipin, posted in #Ghaziabad's ACP Ankur Vihar courtroom, was arrested for taking a bribe after a viral video exposed him. Both Vipin and Dinesh, seen in the video, have been suspended. #Corruption #GhaziabadPolice pic.twitter.com/ygwLQvARZo
— The Vocal News (@thevocalnews) January 4, 2025
वीडियो में रिश्वत लेते दिख रहा है पुलिस कर्मचारी
बताया जा रहा है की सोशल मीडिया पर चार वीडियो वायरल हुए. वीडियो में एसीपी अंकुर विहार कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल विपिन कुमार और दिनेश कुमार कुछ व्यक्तियों से कागजात पर साइन करा रहे हैं. साइन के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा व्यक्तियों से पैसे लिए गए.वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया. इसके बाद एसआई सोनू कुमार ने लोनी बॉर्डर थाने में शिकायत दी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसके बाद विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया. फरार दिनेश कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @thevocalnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.