देश की खबरें | कोलकाता: दुर्गा की बेहतरीन प्रतिमाओं का कार्निवल में होगा प्रदर्शन

कोलकाता, आठ अक्टूबर कोलकाता में लगभग 95 सामुदायिक पूजा पंडालों में रखी गई मां दुर्गा की बेहतरीन प्रतिमाओं को शनिवार अपराह्न एक भव्य कार्निवल में प्रदर्शित किया जाएगा।

सामुदायिक पूजा समितियां पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मशहूर रेड रोड पर एक रंगारंग परेड में भाग लेंगी और इसमें प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूनेस्को के प्रतिनिधि, विभिन्न देशों के राजनयिकों और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दर्शकों के सामने शानदार शिल्प कौशल का प्रदर्शन करेंगी।

यूनेस्को ने शहर की कोलकाता दुर्गा पूजा को अमूर्त विरासत का दर्जा दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न साढ़े चार बजे शुरू होने वाला कार्निवल इस साल अपेक्षाकृत बड़ा और शानदार होगा।

कोलकाता में यह कार्निवल 2016 से शुरू हुआ था। हालांकि कोविड महामारी के मद्देनजर 2020 और 2021 में इसका आयोजन नहीं किया जा सका था।

यूनेस्को के सम्मान को चिह्नित करने के लिए इस साल राज्य के हर जिले में इस तरह के कार्निवल आयोजित किए गए थे।

हालांकि, जलपाईगुड़ी जिले में दशहरे की शाम को मूर्तियों के विसर्जन के दौरान माल नदी में अचानक आई बाढ़ में आठ लोगों की मौत पर शोक के मद्देनज़र ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।

श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, हाथीबागान सरबोजनिन, नबीन पल्ली, काशी बोस लेन, ठाकुरपुकुर एसबी पार्क, चेतला अग्रनी और भवानीपुर 75 पल्ली कुछ ऐसी पूजा समितियां हैं, जो कार्निवल में भाग लेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)