नयी दिल्ली, चार जनवरी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक दुर्घटना में भारतीय सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बांदीपोरा जिले में दायित्व निर्वहन के समय खराब मौसम और कम दृश्यता की स्थिति के कारण भारतीय सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि सेना के तीन जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुई भयानक त्रासदी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जहां एक वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायल सैनिकों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि पिछले सप्ताह पुंछ में भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें पांच जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम प्राधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे खराब मौसम के कारण होने वाली ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाएं तथा भविष्य में पर्याप्त सुरक्षा उपाय करें।’’
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमारे कई सैनिकों की शहादत की खबर बेहद दुखद है।’’
गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)