BAN W Team Announced For West Indies Tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए बांग्लादेश की महिला टीम की घोषणा, जहानारा आलम ने मेंटल हेल्थ की वजह से लिया ब्रेक
बांग्लादेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Bangladesh Women's National Cricket Team vs West Indies Women's Cricket Team: बांग्लादेश की प्रमुख महिला तेज गेंदबाज जहानारा आलम ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के चलते क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीसीबी की महिला विंग के प्रभारी हबीबुल बशार ने बताया कि जहानारा ने बोर्ड को पत्र लिखकर बताया कि वह मानसिक रूप से खेलने के लिए तैयार नहीं हैं और दो महीने का ब्रेक ले रही हैं. जहानारा आलम ने अब तक 52 वनडे और 83 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने जुलाई 2024 में एक साल के बाद टीम में वापसी की थी और टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल थीं, हालांकि वह किसी भी मैच में नहीं खेलीं. आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की पिछली घरेलू सीरीज में वह टी20 मैचों में खेलीं लेकिन वनडे मैचों में बेंच पर रहीं. यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्मृति मंधना के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन दिग्गजों को दिया गया आराम, देखें फुल शेड्यूल

हबीबुल बशार ने कहा, "जहानारा ने हमें पत्र में लिखा कि वह मानसिक रूप से खेलने के लिए तैयार नहीं हैं और ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि यदि आवश्यक हो तो उन्हें अनुबंध में भी नहीं रखा जाए. हमें इसका सम्मान करना चाहिए क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी मानसिक रूप से तैयार नहीं है और कुछ दिनों का ब्रेक लेना चाहती है, तो हमें इसे स्वीकार करना होगा. इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है. जब भी वह तैयार महसूस करेंगी, हमें सूचित करेंगी."

वेस्टइंडीज दौरे के लिए बांग्लादेश की महिला टीम की घोषणा

इस बीच बीसीबी ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए महिला टीम की घोषणा कर दी है. यह बांग्लादेश महिला टीम का पहला वेस्टइंडीज दौरा होगा, जहां वे तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगी. सभी मुकाबले वार्नर पार्क, बैसेटेर, सेंट किट्स में खेले जाएंगे.

निगार सुल्ताना की कप्तानी में टीम 14 जनवरी को सेंट किट्स पहुंचेगी. वनडे मैच 19, 21 और 24 जनवरी को खेले जाएंगे. यह सीरीज विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी महिला चैंपियनशिप के लिए अंक अर्जित कर सीधे भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना चाहती हैं. बांग्लादेश को इस सीरीज में जीत हासिल करनी होगी ताकि उनका स्थान पक्का हो सके. इसके बाद, टीमें 27, 29 और 31 जनवरी को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी.

टीम में बदलाव और उम्मीदें

टीम में लता मोंडल और फरीहा इस्लाम ने वनडे स्क्वाड में वापसी की है, जबकि जहानारा आलम और रितु मोनी टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख सकीं. टी20 स्क्वाड में मारुफा अख्तर, सुल्ताना खातून, लता मोंडल और फरजाना हक की वापसी हुई है, जबकि रितु मोनी, जहानारा आलम और जन्नतुल फिरदौस को शामिल नहीं किया गया है. उप-कप्तान नाहिदा अख्तर ने कहा कि टीम हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से लौटे पुरुष टीम से प्रेरणा लेगी.

बंगलादेश की वनडे और टी20 स्क्वाड: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उप-कप्तान), मुरशिदा खातून, दिलारा अख्तर, शर्मिन अख्तर सुप्ता, सोभाना मोस्टरी, शोर्ना अख्तर, लता मोंडल, रबिया, फाहिमा खातून, फरीहा इस्लाम त्रिसना, सुल्ताना खातून, फरजाना हक, ताज नेहर, शांजीदा अख्तर मघला, मारुफा अख्तर