Legends 90 League 2025: लीजेंड्स 90 लीग के रूप में क्रिकेट की नई शुरुआत, 90 बॉल फॉर्मेट में दिखेंगे रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ी
श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम(Photo Credits: @MPCAtweets/X)

Legends 90 League 2025: क्रिकेट की दुनिया में एक और नवाचार के तहत लीजेंड्स 90 लीग की शुरुआत होने जा रही है. इस नए टूर्नामेंट में 90 बॉल फॉर्मेट में सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे. यह टूर्नामेंट फरवरी में आयोजित किया जाएगा और इसे क्रिकेट की कालातीत महिमा का जश्न माना जा रहा है. इस लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, और राजस्थान किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी. प्रत्येक टीम 90 बॉल यानी 15 ओवर के मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी. यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

दिल्ली रॉयल्स के लिए भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन और न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी रॉस टेलर खेलेंगे. हरियाणा ग्लैडिएटर्स में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह नजर आएंगे छत्तीसगढ़ वॉरियर्स में 2011 वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी खेलेंगे. राजस्थान किंग्स के लिए टी20 क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

लीजेंड्स 90 लीग में भाग लेने वाली टीमें: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, और राजस्थान किंग्स

लीजेंड्स 90 लीग का उद्देश्य क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान पर देखने का मौका देना है. इस लीग के निर्देशक शिवेन शर्मा ने कहा, "लीजेंड्स 90 लीग क्रिकेट के शाश्वत आकर्षण का उत्सव है, जिसमें पुरानी यादों और नवाचार का अनोखा मिश्रण है. सात शानदार फ्रेंचाइजी और क्रिस गेल, सुरेश रैना, और शिखर धवन जैसे दिग्गजों के साथ यह 90 बॉल फॉर्मेट रोमांच से भरपूर होगा."

पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल, स्थान और पूरी टीमों की सूची अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन प्रशंसकों के लिए यह एक बेहद रोमांचक अनुभव होने वाला है. इस लीग के माध्यम से सेवानिवृत्त खिलाड़ी एक बार फिर से अपने प्रशंसकों को मनोरंजन का मौका देंगे.