Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स
आईसीसी Logo (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी(शुक्रवार) से सिडनी(Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) में खेला गया. BGT के पांचों मुकाबले में दर्शकों ने टेस्ट क्रिकेट की रोमांच को बढ़ा दिया है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड कथित तौर पर टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने के लिए चर्चा कर रहे हैं. इस प्रस्ताव के तहत "बिग 3" देशों को बड़े पैमाने पर एक-दूसरे के खिलाफ अधिक मुकाबले खेलने का अवसर मिल सकता है. हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या ने इस विचार को बल दिया है, क्योंकि "बिग 3" देशों का क्रिकेट प्रेमियों में एक बड़ा फॉलोविंग है, और इस कारण यह प्रस्ताव अब अधिक चर्चा में है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह इस प्रस्ताव को गंभीरता से ले रहे हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने गेंद से मचाया कोहराम, देखें टॉप विकेट-टेकर्स का लिस्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दर्शकों की भारी संख्या

रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 8,37,879 लोग मैचों को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे, जो कि एक रिकॉर्ड है. यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि टेस्ट क्रिकेट के बड़े मुकाबलों की अधिक मांग है, और इसके परिणामस्वरूप "बिग 3" देशों के बीच अधिक मुकाबले हो सकते हैं.

बैठक में चर्चा की जाएगी दो-स्तरीय संरचना

‘द एज’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन इस महीने के अंत में एक बैठक करेंगे, जिसमें टेस्ट क्रिकेट के दो-स्तरीय संरचना पर चर्चा की जाएगी. इस प्रस्ताव के तहत, टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष स्तर में सात टीमें शामिल होंगी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान – जबकि दूसरे स्तर में वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे जैसी टीमें शामिल होंगी.

बड़ी टीमों के बीच अधिक मुकाबलों की मांग

टेस्ट क्रिकेट में ‘बेस्ट वर्सस बेस्ट’ मुकाबलों की मांग भी कई प्रमुख खिलाड़ियों और प्रशासकों द्वारा उठाई गई है, जिनमें पूर्व भारत कोच रवि शास्त्री भी शामिल हैं. शास्त्री ने वर्तमान कार्यक्रम को ‘अत्यधिक भीड़भाड़’ बताया और कहा, "अगर टेस्ट क्रिकेट को जीवित और प्रासंगिक रखना है, तो यह तरीका सही है. शीर्ष टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अधिक बार खेलें, ताकि एक वास्तविक मुकाबला हो सके."

2016 में हुआ था विरोध

इस मॉडल को 2016 में पहले भी प्रस्तावित किया गया था, लेकिन उस समय छोटे क्रिकेट देशों ने इसका विरोध किया था. उनका मानना था कि इससे उनकी टेस्ट खेलने की स्थिति पर खतरा आ सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इसका विरोध किया था. तब बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था, "हम छोटे देशों के हितों का बचाव करना चाहते हैं. उनका अस्तित्व संकट में नहीं आना चाहिए."