6 January 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय
Horoscope (img: file photo)

भारत में कई लोग अपने ग्रह और नक्षत्र पर विशवास करते हैं. वे सुबह उठ कर राशिफल जरुर देखते है और वैसे ही अपने दिन का नियोजन करते हैं. आज 6 जनवरी सोमवार का दिन है. अंग्रेजी राशी के अनुसार आज के दिन पैदा होने वाले लोग मकर राशि के होते हैं. आज के दिन जन्मे लोगो को ज़िन्दगी बहुत उथल पुथल वाली होती हैं. इनकी ज़िन्दगी में समस्याएँ बनी ही रहती है. ये लोग थोड़े शर्मीले किस्मे के होते है. अकसर अपनी भावनाए बताने में सकोच करते हैं. आकर्षक पर्सनालिटी होने के कारण ये लोग जहा जाते है सब इनके दीवाने हो जाते है.

6 जनवरी 2025 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्म? इसी कड़ी में पेश है यानि आज का राशिफल-

मेष: आज आपके फिजूलखर्च से बचें और निर्धारित काम समय पर पूरा करें. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा नहीं है लेकिन सेहत अच्छी रहेगी.

शुभांक- 9

शुभ रंग: नीला

वृष: समय नकारात्मक परिणाम देने वाला बन रहा है. मन अशांत रहेगा. अपने हितैषी समझे जानेवाले आपको पीठ पीछे नुकसान पहुचने की कोशिश करेंगे. प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे.

शुभांक- 7

शुभ रंग: गुलाबी

मिथुन: सुनियोजित तरीके से कार्य आरम्भ करे, सफल होंग. पुराने मित्रो का समागम होगा. धर्म के प्रति रुच जागृत होगी. रुका हुआ लाभ आज प्राप्त हो सकता है.

शुभांक- 5

शुभ रंग: नारंगी

कर्क: मनोरथ सिद्ध होंगे. बाहरी और अंदरूनी सहयोग मिलता रहेगा. लेन-देन में आ रही बाधा को दूर करने के प्रयास सफल होंगे. धार्मिक कार्य में मन लगेगा. आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी.

शुभांक- 11

शुभ रंग: आसमानी

सिंह: कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. लेन-देन में आ रही बाधा दूर होगी. परिवार जानो का सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों.

शुभांक- 4

शुभ रंग: पोपटी रंग

कन्या: भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है.

शुभांक- 6

शुभ रंग: हरा

तुला : अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे. अपने जीवनसाथी के साथ कहा-सुनी करने से बचें.

शुभांक- 5

शुभ रंग: ग्रे

वृश्चिक: दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी. दूसरो के प्रपंच में ना पड़कर अपने काम पर ध्यान दें. व्यापार में आ रही बाधा दूर होगी. अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं.

शुभांक- 1

शुभ रंग: सफ़ेद

धनु : आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है.

शुभांक- 9

शुभ रंग: आसमानी

मकर : . आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें. आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है.

शुभांक- 11

शुभ रंग: लाल

कुंभ: बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं. सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है.

शुभांक- 2

शुभ रंग: हरा

मीन:  संतोष से सफलता मिलेगी. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. जीवनसाथी का परामर्श लाभदायक सिद्ध होगा. कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी. वित्तीय अनिश्चितता आपको मानसिक तनाव दे सकती है.

शुभांक- 1

शुभ रंग: भूरा

यहां पर दी गई जानकारी केवल मार्गदर्शन के उद्देश्य से है, जो सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और पंचांग पर आधारित है. किसी विशेष परिस्थिति या मार्गदर्शन के लिए ज्योतिष के विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए. इस लेख में प्रदान की गई सूचनाओं, जानकारियों और तथ्यों की सटीकता व प्रामाणिकता का हम कोई दावा नहीं करते हैं.

 

Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी केवल मार्गदर्शन के उद्देश्य से है, जो सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और पंचांग पर आधारित है. किसी विशेष परिस्थिति या मार्गदर्शन के लिए ज्योतिष के विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए. इस लेख में प्रदान की गई सूचनाओं, जानकारियों और तथ्यों की सटीकता व प्रामाणिकता का हम कोई दावा नहीं करते हैं.