Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. रविवार सुबह रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में बड़ा "काउंटर अटैक" शुरू किया है. यह हमला उस वक्त हुआ जब रूस के सैनिक इस इलाके में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि रविवार सुबह 9 बजे (मॉस्को समय) यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क क्षेत्र के बर्डिन गांव की ओर हमला किया. इसमें दो टैंक, दर्जनों बख्तरबंद वाहन और एक विस्फोटक यूनिट शामिल थी. रूसी सेना ने दावा किया कि उन्होंने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
यूक्रेन की सेना ने इस पर कोई सीधा बयान नहीं दिया, लेकिन उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को लेकर खुशी जताई. राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख आंद्रेई यरमक ने कहा, "रूस को उसकी करनी का फल मिल रहा है."
ये भी पढें: Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध में कम से कम 100 उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत; दक्षिण कोरिया
यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में किया बड़ा हमला
प्रो-रूसी ब्लॉगर्स की प्रतिक्रिया
रूस के सैन्य ब्लॉगर ने माना कि यह हमला बहुत ताकतवर था. उनके मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने एक बार फिर रूस को मुश्किल में डाल दिया है. वहीं, रूस समर्थित टेलीग्राम चैनल Rybar ने कहा, "यूक्रेनी सेना की अगली बड़ी रणनीति अभी बाकी है." कुर्स्क क्षेत्र में अगस्त 2024 से यूक्रेनी सेना सक्रिय है. हालांकि, रूस ने अपनी ताकत बढ़ाते हुए यहां हजारों सैनिक और नॉर्थ कोरिया से समर्थन हासिल किया.
ज़ेलेंस्की का बयान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि कुर्स्क ऑपरेशन ने उनकी वार्ता स्थिति को मजबूत किया है. इसके जरिए उन्होंने रूस के हजारों सैनिकों को पूर्वी मोर्चे से हटने पर मजबूर कर दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सहयोग से यूक्रेन को और मजबूती मिलेगी.
सुरक्षा अलर्ट और हवाई यातायात प्रभावित
रूस ने रविवार रात दावा किया कि उसने दर्जनों यूक्रेनी ड्रोन गिराए, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा. वहीं, रूस के चार एयरपोर्ट्स को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा.