देश की खबरें | केरल : विधायक अनवर ने ‘केरल डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ की शुरुआत की

मलप्पुरम (केरल), छह अक्टूबर विधायक पी.वी. अनवर ने रविवार शाम को मंजेरी में एक जनसभा के दौरान ‘केरल डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ (डीएमके) नामक एक नए सामाजिक समूह के गठन की घोषणा की।

अनवर ने कहा कि यह मंच केरल के सभी नागरिकों के लिए राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक न्याय को बढ़ावा देना चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है, न ही इस समय यह कोई राजनीतिक पार्टी है। यह राज्य के आम लोगों का एक समूह है जिसका उद्देश्य हमारे समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुप्रथाओं को दूर करना है।’’

उन्होंने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के नेताओं के साथ हाल की बैठकों को स्वीकार किया, लेकिन स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य कोई नई राजनीतिक पार्टी गठित करना नहीं है।

अनवर ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर केरल में त्रिशूर सीट भाजपा को ‘‘उपहार’’ में देने का आरोप लगाया, जहां भाजपा के जीतने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं थी।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में चेलक्कारा और पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनावों के लिए माकपा-भाजपा के बीच समझौता हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)