बेलगावी (कर्नाटक), 27 दिसंबर कर्नाटक विधानसभा ने मंगलवार को ‘बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन लैंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (बीएमएलटीए) विधेयक पारित किया जिसका मकसद ऑटोरिक्शा से लेकर बसों और मेट्रो ट्रेन तक सार्वजनिक परिवहन की सभी सेवाओं को एक छतरी के नीचे लाना है।
कर्नाटक के कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री जे सी मधुस्वामी ने कहा कि बीएमएलटीए के दायरे में बेंगलुरु शहर परिवहन आएगा और प्रस्तावित प्राधिकरण का क्षेत्राधिकार 279 वर्ग किलोमीटर होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘इस प्राधिकरण को सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों को एकीकृत करने के लिए बनाया गया है। यह शहरी परिवहन से जुड़े सभी नीति निर्णय लेगा।’’
कर्नाटक विधानसभा में यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पेश किया।
मधुस्वामी ने कहा कि यह विधेयक राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति (एनयूटीपी) को आगे बढ़ाने की मांग करता है जिसमें सर्वांगीण परिवहन योजना के लिए संस्थानों और विभागों के विभिन्न कामकाज के एकीकरण की रूपरेखा तय की गयी है।
इस विधेयक का समर्थन करते हुए बोम्मई ने कहा कि बेंगलुरु का विकास योजनाबद्ध तरीके से नहीं है जिसमें विकास एक तरफ था जबकि योजना दूसरी तरफ।
उन्होंने कहा, ‘‘सड़कों को चौड़ा नहीं किया गया लेकिन हर दिन शहर में 5,000 नए वाहन उतरे। शहर में 1.3 करोड़ लोग है लेकिन जल्द ही यहां वाहनों की संख्या शहर की आबादी से भी अधिक हो जाएगी।’’
मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, बेंगलुरु के महापौर, बेंगलुरु पुलिस आयुक्त, वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका के आयुक्त, बेंगलुरु विकास प्राधिकरण, बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम, बेंगलुरु रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट इंटरप्राइसेज के प्रबंध निदेशक, मंडलीय रेलवे प्रबंधक और भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी इस प्राधिकरण के सदस्य होंगे।
इसमें शहरी परिवहन के क्षेत्र में विशेषज्ञों और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों को भी सदस्य बनाने की योजना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)