कानपुर, 10 जनवरी उत्तर प्रदेश में कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक घर में आग लगाने के मामले में प्रमुख गवाह विष्णु सैनी की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत गयी।
यह मामला समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और कई अन्य लोगों से जुड़ा है।
बृहस्पतिवार को 54 वर्षीय सैनी का कल्याणपुर के गोवा गार्डन स्थित उनके आवास पर निधन हो गया।
सैनी के निधन की पुष्टि सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) अभिषेक पांडे और नजीर फातिमा की वकील प्राची श्रीवास्तव ने भी की।
श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी (सैनी की) मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
उल्लेखनीय है कि सैनी ने इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी और अन्य को दोषी ठहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सैनी ने गवाही में आरोपियों को नजीर फातिमा के घर में आग लगाते हुए देखा था और इस गवाही के आधार पर आरोपी सोलंकी को दोषी ठहराया गया।
अदालत ने इस मामले में इरफान सोलंकी तथा चार अन्य को सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।
सूत्रों के अनुसार, सैनी की मौत से अब इरफान सोलंकी के भाई रिजवान, बिल्डर शौकत पहलवान और कई अन्य लोगों के खिलाफ जारी मामले पर असर पड़ सकता है।
इन सभी पर दंगा, सशस्त्र हिंसा, जबरन वसूली और आपराधिक धमकी का आरोप है तथा इस मामले में गवाही बाकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)