शिमला, 29 दिसंबर न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने रविवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने उन्हें पद की शपथ दिलाई और समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद थे।
शपथ लेने के बाद न्यायमूर्ति संधावालिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उन्हें अपने घर जैसा लगता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश अपेक्षाकृत छोटा राज्य है, जहां आपराधिक मामले कम हैं और अधिकांश सेवाओं और दीवानी मामलों से संबंधित हैं। मैं मामलों को यथाशीघ्र निपटाने के लिए मिलकर काम करूंगा।’’
नए मुख्य न्यायाधीश को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "मुझे विश्वास है कि उनके व्यापक अनुभव और दूरदर्शिता से हिमाचल प्रदेश को लाभ होगा।’’
उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि न्यायमूर्ति संधावालिया की न्यायिक सूझबूझ राज्य में न्याय के सिद्धांतों को कायम रखने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
एक नवंबर, 1965 को जन्मे न्यायमूर्ति संधावालिया ने 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई की और 1989 में चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की।
अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण कराया।
चार फरवरी 2024 को उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)