वाशिंगटन: जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की वैश्विक संख्या 2,50,000 से अधिक हो चुकी है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया गया कि मंगलवार सुबह तक वैश्विक स्तर पर मौत का आंकड़ा 2,51,510 था.
वहीं वर्तमान में दुनिया में सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं. यहां 68,922 लोग इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. सीएसएसई डेटा के अनुसार, 20,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश की बात करें तो इटली में 29,079, यूके में 28,809, स्पेन में 25,428 और फ्रांस में 25,204 मौतें हो चुकी हैं. यह भी पढ़ें: बीएसएफ में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हुए, सबसे ज्यादा दिल्ली व त्रिपुरा में
मंगलवार की सुबह कोविड-19 मामलों की वैश्विक संख्या 35,82,469 थी. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार संक्रमणों के मामलों की संख्या में अमेरिका 11,80,288 मामलों के साथ दुनिया में शीर्ष स्थान पर है. इसके बाद स्पेन (218,011), इटली (211,938), यूके (191,832), फ्रांस (169,583), जर्मनी (166,152), रूस (145,268), तुर्की (127,659) और ब्राजील (108,266) का स्थान रहा.