मुंबई: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद संवादहीनता और कुछ फैसले उनके पक्ष में नहीं जाने के कारण उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली. ICC T20 World Cup 2024: अमेरिका बनाम पाकिस्तान मैच पर बड़ी सट्टेबाजी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
पिछले साल वनडे विश्व कप में अय्यर ने दो शतक और पांच अर्ध शतक की मदद से 530 रन बनाए थे और उनका औसत 66.25 रहा था. वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे. घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के कारण अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया गया था.
अय्यर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘मैंने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसके बाद मैं कुछ दिन के लिए विश्राम करना चाहता था. संवादहीनता के कारण कुछ फैसला मेरे पक्ष में नहीं गए. लेकिन आखिर में बल्ला मेरे हाथ में रहेगा और यह मेरे पर निर्भर करता है कि मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं.’’
उन्होंने कहा,‘‘मैंने फैसला किया कि रणजी ट्रॉफी और आईपीएल जीतना अतीत में जो कुछ हुआ उसका कड़ा जवाब होगा और शुक्र है कि सब कुछ मेरे अनुकूल हुआ.’’ अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल आईपीएल का चैंपियन बना जो उसका तीसरा खिताब है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)