MP: स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने से बच्चे की मौत के आरोपों पर जांच के आदेश दिए गए
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

जबलपुर (मप्र), 2 सितंबर : मध्य प्रदेश में जबलपुर के पास एक स्वास्थ्य केंद्र में कथित रूप से इलाज नहीं मिलने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मृतक के रिश्तेदार पवन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर बरगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार नहीं मिलने के कारण उसके भतीजे ऋषि की बुधवार को मौत हो गई.

इसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पांच साल के मृत बच्चे को उसकी मां गोद में लेकर रोती-बिलखती नजर आ रही है. माना जा रहा है कि यह वीडियो स्वास्थ्य केंद्र के सामने बनाया गया है. इसके विपरीत स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि बच्चे को बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. यह भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने केसीआर पर साधा नशाना कहा- मुख्यमंत्री राव ने नीतीश कुमार का अपमान किया

उन्होंने कहा कि ड्यूटी चिकित्सक श्रीवास्तव ने बच्चे की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. मिश्रा ने बताया “ऋषि 15 दिन पहले आग से झुलस गया था. उन्होंने बताया कि जलने के बाद उसके दाहिने पैर में गंभीर संक्रमण हो गया था. लगता है कि इस संक्रमण से उसकी मौत हुई होगी.” उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्वास्थ्य विभाग लड़के की मौत की रिपोर्ट तैयार कर रहा है.