Coronavirus Vaccine: दक्षिण अफ्रीकी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- भारत से एक फरवरी को COVID-19 के टीके की 10 लाख खुराक आएंगी
कोरोना टीका (Photo Credits: ANI)

जोहानिसबर्ग, 28 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जवेली मखिज (Dr. Javeli Makhij) ने बुधवार को बताया कि भारत से एक फरवरी को कोविड-19 (COVID-19) के टीके की 10 लाख खुराक आएंगी. मखिज ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दुबई से होकर टीके की खुराकों के यहां पहुंचने के बाद 10 से 14 दिन के भीतर अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद, उन्हें विभिन्न प्रांतों को दिया जाएगा.

मखिज ने पहले घोषणा की थी कि भारत से टीके की 10 लाख खुराकों की पहली खेप जनवरी अंत तक दक्षिण अफ्रीका पहुंचेगी और इसके बाद फरवरी में अतिरिक्त पांच लाख खुराकें आएंगी. टीकाकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य प्राथमिक सेवाओं के कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. इसका लक्ष्य 2021 के अंत तक दक्षिण अफ्रीका की 5.85 करोड़ आबादी में से 67 प्रतिशत को टीके लगाना है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से की बातचीत, मजबूत और स्थायी संबंधों पर दोहराई प्रतिबद्धता

मंत्री ने कहा, "कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के एक साल के अंदर 10 लाख खुराकें प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धी है." उन्होंने ट्रायल में शामिल हुए स्वयंसेवियों की सराहना भी की. अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को टीके निशुल्क लगाए जाएंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)