India vs Japan Men’s Asian Champions Trophy 2024: भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को 5-1 से रौंदा, लगातार दर्ज की दूसरी जीत
भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Photo credit: X @TheHockeyIndia)

हुलुनबुइर (चीन), नौ सितंबर: सुखजीत सिंह के दो गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने सोमवार को यहां पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के लीग मैच में जापान को 5-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सुखजीत ने दूसरे और 60वें मिनट में गोल किए जबकि अभिषेक (तीसरे), संजय (17वें) और उत्तम सिंह (54वें) अन्य भारतीय गोल करने वाले खिलाड़ी रहे. यह भी पढें: India Beat Japan, Asian Champions Trophy 2024: भारतीय मेंस हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराया; सुखजीत सिंह के दो गोल ने दिलाई शानदार जीत

मात्सुमोतो काजुमासा ने 41वें मिनट में जापान के लिए एक गोल किया. रविवार को अपने शुरुआती राउंड-रॉबिन लीग मैच में चीन को 3-0 से हराने वाली चार बार की चैंपियन भारतीय टीम को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जबकि जापान की टीम ने पांच पेनल्टी कॉर्नर हासिल किेए.

हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम बुधवार को पिछले चरण की उपविजेता टीम मलेशिया से भिड़ेगी. मंगलवार को आराम का दिन है. छह टीमों के बीच राउंड-रॉबिन लीग के बाद शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 17 सितंबर को होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)