देश की खबरें | भारत, इजराइल एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि पूरक हैं : इजराइली विदेश मंत्री

नयी दिल्ली, नौ मई इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने मंगलवार को कहा कि भारत और इजराइल एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी नहीं है बल्कि एक दूसरे के पूरक हैं।

ज्ञात हो कि इजराइल के विदेश मंत्री आज सुबह नयी दिल्ली पहुंचे हैं । उनकी इस यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के रास्ते तलाशने और इस वर्ष प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा का आधार तैयार करना है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित भारत-इजराइल कारोबारी मंच के एक कार्यक्रम में कोहेन ने कहा कि भारत और इजराइल का द्विपक्षीय कारोबार 20 अरब डालर को पार कर जायेगा।

उन्होंने भारत को पूरब से पश्चिम का द्वार करार देते हुए कहा कि भारत से कारोबार सभी को पोषित करेगा।

कोहेन ने कहा, ‘‘ इस बात पर जोर देना महत्वपूर्ण है कि भारत और इजराइल सामरिक साझेदार हैं। हम एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं। हम निश्चित तौर पर एक दूसरे के पूरक हैं।’

इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत से इजराइल में अधिक संख्या में कर्मियों को लेकर मंगलवार को बाद में समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस अवसर पर भारत से इजराइल में अधिक संख्या में छात्रों के आने की आशा करते हैं। दोनों देशों के बीच कई चीजें एक समान हैं। दोनों विविधतापूर्ण लोकतंत्र हैं। हम यहूदी और भारतीय लोग 2000 वर्षो से अधिक समय से मिलकर काम कर रहे हैं।’’

कोहेन ने कहा, ‘‘ लेकिन अभी मेरा मानना है कि आने वाले 2000 वर्षो में हम काफी अधिक कर सकते हैं।’’

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत और इजराइल के संबंधों का आधार काफी गहरा और लम्बे इतिहास में निहित है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे समय में जब दुनिया महत्वपूर्ण बदलाव से गुजर रही है, तब भारत इजराइल संबंधों का सामरिक महत्व काफी बढ़ गया है।’’

शेखावत ने कहा, ‘‘ हम भारत-इजराइल-यूएई-अमेरिका नेटवर्क के माध्यम से जल, ऊर्जा, परिवहन, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संयुक्त निवेश एवं नयी पहल के माध्यम से दुनिया की बड़ी चुनौतियों से निपटने को प्रतिबद्ध हैं।’’

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र भारत और इजराइल के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और दोनों देशों ने इस क्षेत्र में काफी प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि हम आईआईटी रूड़की में भारत इजराइल केंद्रीय जल प्रौद्योगिकी स्थापित करने को लेकर संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करेंगे।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)