नयी दिल्ली, 15 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 1,406 करोड़ रुपये रहा है।
बैंक का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,036 करोड़ रुपये रहा था।
बीओएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 5,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,112 करोड़ रुपये हो गई।
इस दौरान बैंक ने 6,325 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में यह 5,171 करोड़ रुपये रही थी।
बैंक दिसंबर 2024 के अंत तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) को सकल ऋण के 1.80 प्रतिशत तक कम करने में सफल रहा, जो दिसंबर, 2023 के अंत में 2.04 प्रतिशत थीं।
प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 31 दिसंबर, 2024 तक 98.28 प्रतिशत था।
वहीं अप्रैल से दिसंबर तक (तीन तिमाहियों) के दौरान बैंक ने 4,027 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि 2023 के इन नौ महीनों में यह 2,837 करोड़ रुपये रहा था। कुल आय भी इस अवधि में सालाना आधार पर 5,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,112 करोड़ रुपये हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)