देश की खबरें | गुर्जर समुदाय ने चैंपियन की गिरफतारी का विरोध किया, दो दिन में रिहा करने की मांग की

हरिद्वार, 29 जनवरी गुर्जर समुदाय के हजारों लोग गिरफ्तार किए गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के आवास पर इकट्ठा हुए और नेता के समर्थन में एकजुटता दिखाई।

गुर्जर समुदाय ने चेतावनी भी दी कि अगर दो दिन में चैंपियन को रिहा नहीं किया गया तो वे आंदोलन शुरू करेंगे।

चैंपियन को खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में रविवार को गिरफतार किया गया था और सोमवार को अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रविवार को हुई गोलीबारी की घटना के प्रतिक्रियास्वरूप कुमार भी हाथ में पिस्तौल लेकर चैंपियन के घर पहुंच गए थे जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया गया लेकिन दो प्रतिभूतियां और एक निजी मुचलका भरने के बाद कुमार को जमानत दे दी गयी।

गुर्जर समुदाय के लोगों ने पुलिस की कथित ‘‘भेदभावपूर्ण कार्रवाई’’ की निंदा की। बुधवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और दिल्ली से गुर्जर समुदाय के लोग रुड़की के लंढौरा में चैंपियन के आवास ‘रंगमहल’ पर इकट्ठा हुए और समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पूर्व विधायक को रिहा न किए जाने पर पांच फरवरी को महापंचायत करने का निर्णय लिया।

गुर्जर समुदाय ने चैंपियन को रिहा करने की मांग की ।

उन्होंने यह भी मांग की कि कुमार के खिलाफ भी भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (पुरानी धारा 307) के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए जैसा चैंपियन के खिलाफ किया गया है।

चैंपियन के खिलाफ ‘‘भेदभावपूर्ण कार्रवाई’’ का आरोप लगाते हुए गुर्जरों ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर वे ‘‘रेल रोको’’ और ‘‘चक्का जाम’’ जैसा आंदोलन करेंगे।

चैंपियन की गिरफतारी के बाद गुर्जर समुदाय ने 29 जनवरी को महापंचायत का ऐलान किया था लेकिन उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों का हवाला देते हुए पूर्व विधायक ने इस आयोजन को फिलहाल टाले जाने की अपील की थी। इस अपील को मानते हुए महापंचायत को टाल दिया गया था लेकिन इसके बावजूद देशभर से गुर्जर समुदाय के लोग बुधवार को लंढौरा रंगमहल पहुंच गए।

सं दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)