
अहमदाबाद: गुजरात के खेड़ा जिले में ऑनलाइन गेम (Online Games) खेलने के लिए मोबाइल फोन (Mobile Phone) साझा करने को लेकर हुए झगड़े के बाद 16 वर्षीय किशोर ने अपने छोटे भाई पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. खेड़ा पुलिस के उप-निरीक्षक एस पी प्रजापति (Sub-Inspector SP Prajapati) ने बताया कि घटना सोमवार को गोबलेज गांव में हुई थी. नाबालिग आरोपी को बुधवार को हिरासत में लिया गया. प्रजापति के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि परिवार पड़ोसी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का रहने वाला है और गांव के बाहरी इलाके में एक खेत में मजदूर के रूप में काम करने के लिए गोबलेज आया था.
उन्होंने बताया, ‘‘23 मई को जब दोनों भाई बारी-बारी से मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। उसी दौरान आरोपी ने अपने 11 वर्षीय भाई के साथ झगड़ा शुरू कर दिया क्योंकि उसने अपनी बारी आने पर मोबाइल बड़े भाई को देने से मना कर दिया। किशोर ने गुस्से में अपने छोटे भाई के सिर पर एक बड़े पत्थर से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि जब वह (छोटा भाई) बेहोश हो गया तो किशोर ने तार की मदद से उसके शरीर को पत्थर से बांधा और एकांत देखकर उसे कुएं में फेंक दिया. यह भी पढ़े: Delhi: ऑनलाइन गेम के चक्कर में युवक बना लुटेरा, पैसे हारने के बाद भरपाई के लिए लूटपाट के लिए रची साजिश
उसके बाद, अपने माता-पिता को बताए बिना आरोपी नाबालिग एक बस में चढ़ गया और अपने गृहनगर राजस्थान चला गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘जब देर शाम तक माता-पितr-after-quarrel-over-mobile-phone-game-1360853.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">