दिल्ली में ऑनलाइन खेल की लत ने एक युवक को लूटेरा बना दिया. लूटपाट की साजिश रहने के आरोप में कालकाजी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ऑनलाइन गेम का आदि था. जिसके तहत वह परिवार वालों के मना करने के बाद भी गेम खेलता था. जिसमें वह 70 हजार रुपया हार गया. जिसकी भरपाई करने के लिए वह लूटपाट के लिए साजिश रची. क्योंकि गेम हारने के साथ ही उसके पास कुछ कर्ज भी हो गए थे. साजिश के तहत युवक ने कालकाजी थाना पुलिस के अंतर्गत कानूनी सलाहकार व चार्टर्ड एकाउटेंट(सीए) पंकज ठाकुर के घर में लूटपाट के इरादे से गया था. लेकिन साजिश में कामयाब नहीं हुआ और पकड़े जाने के डर से वहां से उनकी पत्नी पर हमला करके वहां से भाग गया. लेकिन वह सीसीटीवी में कैद हो गया.
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मेंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई. वह यूपी का रहने वाला है. वह नेहरू प्लेस स्थित पीएनजी में काम करता था. उसने लूटपाट की नीयत से सी-7, कालकाजी में रहने वाले पंकज ठाकुर के घर में गैस की रीडिंग लेने के बहाने घर में घुसा था. घर में घुसकर उसने गैस की रीडिंग ली और लूटपाट करने के लिए जैसे ही अंदर से गेट बंद किया संगीता(47) ने शोर मचाना शुरू कर दिया. यह भी पढ़े: MP: ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये गंवाने के बाद 13 साल के लड़के ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
वह पकड़ा ना जाए महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने रसोई से चाकू उठाकर संगीता पर एक के बाद एक कई हमला कर दिया. इसके बाद उसने वहां से फरार हो गया. जिसके बाद मामले में संगीता के पति ने कालकाजी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया.
केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई. जांच में आरोपी का चेहरा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था. साथ ही आरोपी ने वर्दी पहन रखी थी. ऐसे में आरोपी की पहचान हो गई. पुलिस को को पता लगा कि आरोपी अग्रिम जमानत लेने के लिए साकेत कोर्ट में घूम रहा है. पुलिस की टीम कोर्ट पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया.