Gujarat: साबरकांठा में एक व्यक्ति के पास से 35 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हिम्मतनगर, 10 अक्टूबर : पुलिस ने गुजरात (Gujarat) के साबरकांठा जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 340 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेफेड्रोन जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी इरशाद पठान (26) को गुप्त सूचना मिलने के बाद शनिवार रात साबरकांठा के हिम्मतनगर को अहमदाबाद से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपलोदी गांव के पास पकड़ा गया. हिम्मतनगर ए-डिवीजन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ''पठान जब दोपहिया वाहन से अहमदाबाद जा रहा था तो उसके पास से 348.6 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया .''

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि जांच में पता लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थ की आपूर्ति कहां से हुई और इसे किसके पास भेजा जाना था. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कब से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था. यह भी पढ़ें : UP: वाराणसी दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, किसानों को लेकर कही ये बात

मेफेड्रोन को 'म्याऊ म्याऊ' या एमडी के रूप में भी जाना जाता है. पिछले महीने अधिकारियों ने गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया था. माना जा रहा है कि इसे अफगानिस्तान से लाया गया था, जिसकी वैश्विक बाजार में कीमत लगभग 21,000 करोड़ रुपये है.