नयी दिल्ली, 14 जनवरी : दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी से जुड़ी चुनाव सामग्री एक सरकारी वाहन में ले जाने के आरोप में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में एक शिकायत निर्वाचन अधिकारी ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सात जनवरी को सरकारी वाहन का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्य के लिए किया गया.
विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी-दक्षिण-पूर्व डिविजन के अधिशाषी अभियंता के खिलाफ चुनाव प्रचार के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में दर्ज की गई. इस मामले के संबंध में एक शिकायती पत्र कालकाजी के सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपा गया. प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘इस कार्यालय में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी वाहन के इस्तेमाल के संबंध में आठ जनवरी की तिथि वाला एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था.’’ इसमें कहा गया कि चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार या चुनाव संबंधी अभियान या चुनाव संबंधी यात्रा के लिए सरकारी वाहनों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है. इस मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : वास्तविक स्वामी का पता नहीं चलने पर भी कुर्क की जा सकती है संपत्ति: न्यायाधिकरण
इस बीच, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि उनके नेता खुलेआम धन, साड़ियां, कंबल, सोने की चेन आदि बांटते हैं, फर्जी मतदाताओं का पंजीकरण कराते हैं, फिर भी उनके खिलाफ एक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं होती, लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी, पूरी व्यवस्था के खिलाफ लड़ रही है. इस सड़ चुकी व्यवस्था को लोगों के साथ मिलकर बदलने और साफ करने की जरूरत है. भाजपा और कांग्रेस, दोनों उस सड़ी चुकी व्यवस्था का हिस्सा हैं.’’