देश की खबरें | गिरता रुपया अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, ठोस कदम उठाये सरकार : खरगे

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और कहा कि यह स्थिति देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि अब बयानों से काम नहीं चलेगा और केंद्र सरकार को जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए।

खरगे ने ट्वीट किया, "डॉलर के मुकाबले फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 83 पार पहुंचा।गिरता रुपया हमारी अर्थव्यवस्था के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं।"

उन्होंने कहा, "वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया कमज़ोर नहीं हो रहा, डॉलर मज़बूत हो रहा है।सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे।"

विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 83.06 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर में गिरावट और निवेशकों के जोखिम न लेने की प्रवृत्ति से भी रुपया प्रभावित हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)