बेंगलुरु, सात फरवरी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त नायक को शराब के नशे की हालत में एक परिचित परिवार के साथ बहस के बाद कथित तौर पर गोलीबारी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि परशुराम (65) मंगलवार को अब्बीगेरे में सूरज(31) के घर गया और उससे तथा उसके परिजनों से बहस करने लगा। आरोपी और सूरज के परिवार के बीच मित्रतापूर्ण संबंध थे। लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ विवाद के कारण उनके रिश्ते में तनाव आ गया।
पुलिस के अनुसार, जब सूरज और उसके पिता ने परशुराम को अपने घर में घुसने से रोका तो उनके बीच बहस हो गई। परशुराम ने गुस्से और कथित तौर पर शराब के नशे के प्रभाव में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली तथा सूरज पर तान दी। हालांकि सूरज वहां से भाग गया। इसके बाद आरोपी ने हवा में गोली चलाकर दहशत फैला दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परशुराम को पड़ोसियों ने शांत कराया। सूरज ने इस बीच पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परशुराम को गिरफ्तार कर लिया और उसकी रिवॉल्वर जब्त कर ली।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी ने बताया कि सूरज ने शिकायत में आरोप लगाया कि परशुराम उसके परिवार को पिछले कुछ सालों से जानता था और वह शराब के नशे में अक्सर उनके घर आता था और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता था।
उन्होंने कहा,'' हमने शिकायत के आधार पर गंगम्मा गुड़ी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)