Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में छह इनामी नक्सली समेत आठ नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल (Naxal) प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने छह इनामी नक्सलियों (Naxalites) समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस (Police) ने इसकी जानकारी दी. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरपल्ली गांव के जंगल में आठ नक्सलियों कवासी राजू, कलमू माड़ा, कोमराम कन्‍ना, मड़कम हिड़मा, तुरसम मुदराज, मड़कम एंका, मड़कम सोमा और मड़कम मुत्ता को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सभी की उम्र 30 से 45 साल के बीच है. Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंदा, एक की मौत, 17 घायल

उन्होंने बताया कि कवासी के सर पर आठ लाख रूपए, कलमू के सर पर पांच लाख रुपए, कोमराम के सर पर एक लाख रुपए, मड़कम हिड़मा के सर पर एक लाख रूपए, तुरसम के सर पर एक लाख रुपए और मड़कम एंका के सर पर एक लाख रूपए का इनाम है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत चिंतलनार थाना से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और जिला बल के संयुक्त दल को गस्त में मोरपल्ली, तिम्मापुरम्‌, पेद्दाबोड़केल, चिन्नाबोड़केल और जब्बागट्टा गांव की ओर रवाना किया गया था.

उन्होंने बताया कि दल जब बृहस्पतिवार को मोरपल्ली गांव के जंगल में था तब कुछ संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वस्तुओं के साथ दिखे जो जंगल में भागने की कोशिश कर रहे थे. बाद में सुरक्षा बलों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से विस्फोटक सामान बरामद किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)