Mahakumbh 2025: महाकुंभ के कारण शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ी, प्रयागराज जा रहे वाहनों को मध्य प्रदेश में रोका
Credit-(X,@p981gy3JG2hiccj)

भोपाल, आठ फरवरी भारी यातायात के कारण और अत्यधिक भीड़ होने से रोकने के लिए प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में जाने वाले सैकड़ों वाहनों को मध्यप्रदेश में रोक दिया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर स्थानीय यातायात पुलिस ने यात्रियों से वापस लौटने का अनुरोध भी किया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात से उत्तर की ओर जाने वाले वाहनों को उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है. इन अधिकतर वाहनों में श्रद्धालु हैं.महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों से आने वाले अधिकांश वाहन सुबह से ही कटनी, मैहर और रीवा जिलों में फंसे हुए हैं.ये भी पढ़े:Prayagraj Traffic Jam: महाकुंभ में महाजाम! गाड़ियों की 10-15 KM लंबी लाइन, ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त (Watch Video)

रीवा रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि वाहनों को चाकघाट पर रोका जा रहा है.उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस यातायात को सुव्यवस्थित करने की कोशिश कर रही है और प्रयागराज प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद उन्हें एक-एक करके गुजरने की अनुमति दे रही है.

डीआईजी ने बताया कि प्रयागराज के रास्ते में लोग गलत दिशा से भी वाहन चला रहे हैं.

महाराष्ट्र के नागपुर निवासी विशाल शर्मा ने ‘पीटीआई ’ को बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह यात्रा शुरू की, लेकिन मैहर में उन्हें ढाई घंटे से अधिक समय तक भारी जाम का सामना करना पड़ा, जबकि कटनी में भी जाम लगा रहा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)