
Prayagraj Traffic Jam: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रविवार की छुट्टी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरे शहर में जबरदस्त जाम लग गया. संगम तक पहुंचने के सभी रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. कई मार्गों पर 10 से 15 किमी लंबा जाम है, जहां वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. श्रद्धालु गाड़ी में बैठे-बैठे परेशान हो चुके हैं. प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्लान लागू किया गया. अब यात्रियों को सिटी साइड से स्टेशन में प्रवेश दिया जा रहा है.
अचानक बढ़ी भीड़ से कुंभ प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संगम पर लोगों को अधिक समय रुकने नहीं दिया जा रहा है.
3 मीटर चलना फिर 30 मिनट का इंतज़ार
प्रयागराज में जाम के बीच गाड़ियों की स्थिति।
स्टार्ट... 3 मीटर चलना फिर 30 मिनट का इंतज़ार...!
हर रास्ते की यही स्थिति है। डरा नहीं रहा भाई, बस बता रहा हूं। 😉 pic.twitter.com/iyY5shEnv0
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) February 9, 2025
महाकुंभ में लगा महाजाम
महाकुंभ में लगा महा जाम..... ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त..#MahaKumbh2025#Traffic #महाकुंभ_2025_प्रयागराज pic.twitter.com/Ry7mv6kv8B
— Vikash Srivastava (@Vikashsri17) February 9, 2025
प्रयागराज में जाम स्थिति
- लखनऊ-प्रयागराज मार्ग: नवाबगंज से करीब 30 किमी लंबा जाम
- रीवा रोड: गौहनिया से 16 किमी लंबी लाइन
- वाराणसी रोड: सराय इनायत से 12-15 किमी लंबा जाम
- झूंसी-प्रयागराज मार्ग: एकतरफा जाम, वाहन धीमी गति से आगे बढ़ रहे
श्रद्धालुओं का रेला, प्रशासन बेबस
महाकुंभ का आज 28वां दिन है और 13 जनवरी से अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज सुबह 8 बजे तक 57 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे. अचानक बढ़ी भीड़ से कुंभ प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संगम पर लोगों को अधिक समय रुकने नहीं दिया जा रहा है.
यात्रियों से अपील है कि वे ट्रैफिक अपडेट लेकर ही निकलें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.