नयी दिल्ली, 19 फरवरी: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पार्टी से रिश्ता तोड़ कर भाजपा में जाने संबंधी अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के प्रदेश में पहुंचने के बाद इसमें शामिल होंगे. पार्टी महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने यह दावा भी किया कि कमलनाथ को लेकर जो अटकलें और दुष्प्रचार हैं वो सब भारतीय जनता पार्टी का किया धरा है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कमलनाथ जी हमारे बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं. जो भी अटकलें चल रही हैं, ये सब भाजपा और मीडिया के एक हिस्से द्वारा फैलाया गया दुष्प्रचार है.’’सिंह के अनुसार, ‘‘कमलनाथ जी से मेरी कल (रविवार) भी बात हुई, परसों (शनिवार) भी बात हुई थी। उनसे चर्चा हुई कि यात्रा में किस तरह से तैयारियां करनी हैं. कल (मंगलवार) मैं भोपाल जा रहा हूं, सांसद, विधायकों और नेताओं के साथ बैठक होगी.
बैठक में कमलनाथ जी भी शामिल होंगे. उनके सुझाव के हिसाब से यात्रा चलेगी. कमलनाथ जी यात्रा में प्रमुख रूप से भाग लेंगे.’’ उन्होंने कमलनाथ या उनके पुत्र नकुलनाथ के भाजपा के साथ जाने की अटकलों से संबंधित सवाल पर कहा, ‘‘ये सारी अफवाहें हैं. भाजपा का सबसे बड़ा काम यही है कि वह दुष्प्रचार फैलाती है.’’ सिंह ने कहा कि कमलनाथ यात्रा की तैयारियों में भाग ले रहे हैं.
उनका यह भी कहना था कि नकुलनाथ भी यात्रा का हिस्सा बनेंगे. यह यात्रा मार्च महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश में दाखिल होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)