Delhi: दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान के तहत 32 लोगों के दस्तावेज एकत्र किये
Delhi Police

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अपने सत्यापन अभियान के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 32 लोगों के दस्तावेज एकत्र किए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये लोग पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में रह रहे हैं. पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया, ‘‘राजधानी में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को न्यू सीमापुरी की ई-44 झुग्गियों में व्यापक अभियान चलाया.’’

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 32 व्यक्तियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए एकत्र किए गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को फर्जी पहचान पत्र का उपयोग नहीं करने को कहा गया तथा उन्हें आश्वासन दिया गया कि यह अभियान पूरी तरह से अनधिकृत घुसपैठियों की पहचान करने पर केंद्रित है.

अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि यहां अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘यह अभियान शहर की सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, आने वाले हफ्तों में इस तरह की और पहल की योजना बनाई गई है.’’ यह भी पढ़ें : Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 4 संस्थानों को आया ईमेल, सर्च ऑपरेशन जारी; VIDEO

दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था. एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न पुलिस थानों की टीम अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के वास्ते मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों और दिल्ली के कालिंदी कुंज, शाहीन बाग और जामिया नगर का निरीक्षण कर रही है.