Delhi School Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को आज एक बार फिर से उड़ाने की धमकी मिली है, दिल्ली पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि राजधानी के चार स्कूलों को बम से उड़ा दिया जायेगा धमकी मिली है. मौके पर मौजूद पुलिस और दमकल अधिकारी के अनुसार सर्च आपरेशन जारी हैं. अब तक अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
दिल्ली के जिन चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उन स्कूलों में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल भी हैं. इन प्रमुख स्कूलों को सुबह ई-मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है. जिसके बारे में अभिभावक खबर सुनते ही स्कूल की तरह दौड़े आये और अपने बच्चों को फिलहाल स्कूल लेकर जा रहे हैं. वहीं मौके पर पुलिस और डॉग स्कॉड टीम फिलहाल मौजूद हैं धमकी मिलने वाले सभी चारों स्कूलों में सर्च अभियान जारी है. यह भी पढ़े: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा गया घर; जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
#WATCH | Delhi | Visuals from outside of Delhi Public School, East of Kailash - one of four schools that received bomb threats, via e-mail, today morning
Bomb detection team, fire officials present at the spot. pic.twitter.com/lhqR7avJqU
— ANI (@ANI) December 13, 2024
इसी हफ्ते सोमवार को 40 स्कूलों को उड़ाने की मिली थी धमकी:
वहीं इससे फले दिल्ली में सोमवार 9 दिसंबर को करीब 40 स्कूलों को बम की धमकी वाला मेल मिला और मेल में 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई है.
इन स्कूलों को मिले थे धमकी:
धमकी एक ही ई-मेल के जरिए दिल्ली के प्रमुख स्कूलों को भेजी गई थी, जिनमें आरके पुरम का दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार का जीडी गोयनका, चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, मंडी हाउस का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं