Delhi School Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दो नामी स्कूलों को सोमवार सुबह ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को घर भेज दिया और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक, धमकी मिलने वाले स्कूलों में आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल शामिल हैं. धमकी भरे ईमेल सुबह करीब 7 बजे मिले. पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद टीमें मौके पर पहुंचीं. स्कूल परिसरों की जांच की जा रही है
फिलहाल, किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने एहतियातन बच्चों को सुरक्षित उनके घर वापस भेज दिया है.
ये भी पढें: Ahmedabad School Bomb Threat Case: अहमदाबाद स्कूल बम धमकी मामले में पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा
दिल्ली के दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
#WATCH | Delhi | Visuals from outside of GD Goenka Public school, Paschim Vihar - one of the two schools that received bomb threats, via e-mail, today morning pic.twitter.com/XoIBJoVsVt
— ANI (@ANI) December 9, 2024
आगे की जांच जारी
फिलहाल धमकी से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि ईमेल किसने और क्यों भेजा. पुलिस ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, और ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
धमकी से जुड़े मामलों के लिए एसओपी का निर्देश
बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट ने 19 नवंबर को दिल्ली सरकार और पुलिस को निर्देश दिए थे कि बम धमकी और इस तरह की आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक व्यापक कार्य योजना और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की जाए. कोर्ट ने इसे आठ हफ्तों के भीतर लागू करने की समय सीमा तय की थी. एसओपी में सभी संबंधित पक्षों की भूमिकाएं स्पष्ट की जाएंगी, जिनमें पुलिस, स्कूल प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों का समन्वय शामिल होगा.
जस्टिस संजीव नरूला की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली सरकार और पुलिस को यह योजना तैयार करने के लिए स्कूल प्रतिनिधियों और अन्य संबंधित विभागों से विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया था.
एजेंसी इनपुट के साथ...