नयी दिल्ली, 9 मई : आप विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने रविवार को कहा कि दिल्ली को आठ मई को सिर्फ 499 मीट्रिक टन आक्सीजन प्राप्त हुई जबकि उच्चतम न्यायालय ने 700 मीट्रिक टन की औसत आपूर्ति का आदेश दिया है. पिछले सप्ताह में शहर को औसतन 533 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन मिली जो कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित मात्रा का 76 प्रतिशत है.
दिल्ली सरकार ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1,271 ऑक्सीजन बिस्तर वाली केवल चार स्वास्थ्य इकाइयों ने आक्सीजन की कमी को लेकर एसओएस कॉल (त्राहिमाम संदेश) भेजे. यह भी पढ़ें : टीएमसी ने रास सभापति, लोस अध्यक्ष से संसदीय समिति की डिजिटल बैठकें कराने का किया आग्रह
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली सरकार ने इन अस्पतालों को 15.50 मीट्रिक टन आक्सीजन की आपूर्ति की.