फेसबुक पर लोगों से दोस्ती करके ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

फरीदाबाद (हरियाणा): हरियाणा (Haryana) में फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) की साइबर अपराध (Cyber ​​Crime Team ) टीम ने तीन विदेशी नागरिकों और एक महिला समेत आठ लोगों को फेसबुक (Facebook) पर फर्जी आईडी (Fake ID) से दोस्ती करके 1500 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोगों से दोस्ती करने के बाद, गिरोह के सदस्य उन्हें विदेशों से उपहार भेजते थे और उन उपहारों के लिए सीमा शुल्क और करों के भुगतान के बहाने पैसे ऐंठते थे. Haryana: एकतरफा प्यार में युवक ने शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने उनके पास से 1.39 लाख रुपये नकद, 40 मोबाइल फोन, 37 सिम कार्ड, 40 बैंक पासबुक, 49 बैंक चेक बुक, 50 एटीएम कार्ड, 11 आधार कार्ड, छह पैन कार्ड, तीन पासपोर्ट और एक प्रिंटर वाला कंप्यूटर भी बरामद किया है. फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नीतीश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने आधार कार्ड में पते और अन्य विवरण बदलने के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर का इस्तेमाल किया था.

उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नाइजीरिया के नागरिक गेब्रियल और किंग्सले तथा घाना का नागरिक गॉडविन शामिल था.’’ उन्होंने कहा कि गॉडविन का वीजा फरवरी 2021 में समाप्त हो गया था, जबकि किंग्सले का वीजा 10 महीने पहले समाप्त हो गया था. पुलिस ने गिरफ्तार महिला की पहचान यर्टिंगला वारोंग उर्फ ​​मम्मी के रूप में की है, जो मणिपुर की रहने वाली है और फिलहाल दिल्ली में रह रही है.

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में मुंबई के हरीश और फिरोज अंसारी, नोएडा के राजकुमार उर्फ ​​राजू और सफरुद्दीन और दिल्ली के सुशील तिवारी शामिल हैं. फरीदाबाद निवासी राम किशोर की शिकायत पर गिरोह का पर्दाफाश किया गया था, जिन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि गिरोह द्वारा पिछले दिसंबर में उनसे 7.39 लाख रुपये ठगे गए थे.

अग्रवाल ने कहा कि साइबर अपराध पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर बसंत कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने मामले की जांच की और गिरोह का भंडाफोड़ किया. उन्होंने कहा कि टीम ने सबसे पहले 26 मार्च को गॉडविन को पकड़ा और उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा किया और बाद में सभी आठों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डीसीपी ने कहा, ‘‘गिरोह के सदस्यों ने देश भर में साइबर अपराध के 1,548 मामलों में शामिल होने की बात कबूल की है, जिनमें सबसे ज्यादा 441 मामले उत्तर प्रदेश से, 150 राजस्थान के, तेलंगाना के 149, दिल्ली के 147, महाराष्ट्र के 101 और हरियाणा के 30 मामले हैं.’’ , संबंधित पुलिस थानों को गिरफ्तारियों की सूचना दी जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)