Priyanka Gandhi on Bangladesh Issue: 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार, आवाज उठाए भारत सरकार', लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी (Watch Video)
Photo- X/@GirijaShetkar

Priyanka Gandhi on Bangladesh Issue: संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान प्रियंका गांधी ने सरकार से कहा कि वह इस संवेदनशील मुद्दे पर पड़ोसी देश से चर्चा करें और पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए कदम उठाएं.  प्रियंका गांधी ने कहा, "बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं और ईसाइयों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा गंभीर है. सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा सिर्फ एक देश का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह मानवाधिकारों का बड़ा उल्लंघन है.

प्रियंका ने अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश के साथ इस विषय पर बातचीत करें और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं. जो लोग इन हमलों के कारण दर्द में हैं, उनका समर्थन करना हमारी जिम्मेदारी है.

ये भी पढें: Priyanka Gandhi ‘Palestine’ Handbag: ‘फिलिस्तीन’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी, PHOTO वायरल

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों अत्याचार हो रहा: प्रियंका गांधी

‘फिलिस्तीन’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका

इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को एक खास बैग के साथ नजर आईं, जिसने सभी का ध्यान खींचा. इस बैग पर 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ था, साथ ही शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना हुआ था. प्रियंका गांधी का यह प्रतीकात्मक कदम बताता है कि वह फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ी हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने फिलिस्तीन के मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की है. इससे पहले भी वह कई मौकों पर फिलिस्तीन के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं.

प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से भी अपील की थी कि वह फिलिस्तीन के साथ खड़े हों और गाजा में हो रही हिंसा की कड़ी निंदा करें. कुछ समय पहले उन्होंने फिलिस्तीन के राजदूत से मुलाकात कर वहां के हालात पर चिंता जताई थी.