Haryana: एकतरफा प्यार में युवक ने शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: हरियाणा की रोहतक पुलिस ने एकतरफ़ा प्यार में दुल्हन को गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम साहिल (Sahil) है. वहीं दुल्हन का नाम तनिष्क हैं. आरोपी तनिष्क (Tanishq) से एकतरफा प्यार करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. इस बीच उसकी शादी किसी और से होने पर वह इस सदमें को बर्दास्त नहीं कर पाया. ऐसे में तनिष्क की एक दिसंबर को किसी दूसरे लड़के से शादी होने पर वह गुस्से में आकर ससुराल जाते समय कार से उतार कर उसे गोली मार दी. यह भी पढ़े: दिल्ली: शादी के मंडप में दुल्हन को मारी गोली, फिर उसके बाद जो हुआ ?

वारदाता के बाद तनिष्का हरियाणा के पीजीआई में इलाज चल रहा है. जहां पर वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. पुलिस के अनुसार शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल जा रही थी. इस बीच पहले से ही साजिश के तहत तनिष्क को ससुराल पहुंचने से पहले ही उसने अपने दोस्तों के साथ कर को रुकवा दिया. उसने अपने दोस्तों के साथ हवा में फायरिंग करते हुए एक के बाद एक तीन गोली तनिष्क को मारने के बाद वहा से फरार हो गया. जिसके बाद खून से लहू- लहान हालत में तनिष्क को हरियाणा के पीजीआई में भर्ती करवाया गया.

पुलिस के अनुसार आरोपी साहिल सांपला का रहने वाला है. वहीं तनिष्का सांपला की ही रहने वाली है और भाली आनंदपुर में तनिष्का की शादी हुई थी. शादी के बाद तनिष्क अपने ससुराल जा रही थी रास्ते में इस वारदात को अंजाम दिया गया.

वहीं वारदात के बाद पुलिस ने साहिल और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर साहिल को गिरफ्तार किया है. साहिल के बारे में मालूम पड़ा है कि उस पर लूट, स्नैचिंग, बाइक चोरी समेत कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं. एक मुकदमे में वह भगोड़ा भी घोषित है.