Singer and Musician Pandit Sanjay Marathe Passes Away : नहीं रहे गायक व संगीतकार पंडित संजय मराठे, 68 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस!
Pandit Sanjay Marathe Passes Away - News Drum (Photo Credits: X)

Singer and Musician Pandit Sanjay Marathe Passes Away :  16 दिसंबर प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और हारमोनियम वादक पंडित संजय राम मराठे का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी. वह 68 वर्ष के थे. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि कलाकार को दिल का गंभीर दौरा पड़ा था और उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात उनका निधन हो गया. वह प्रसिद्ध संगीतकार पंडित राम मराठे के सबसे बड़े पुत्र थे.

पंडित संजय मराठे अपने पीछे भारतीय शास्त्रीय संगीत और रंगमंच की विरासत छोड़ गए हैं. हारमोनियम वादन और मधुर गायन में महारत रखने वाले मराठे को बहुत सम्मान प्राप्त था और उन्होंने इस वर्ष अपने पिता की सौवीं जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया था.

अपने छोटे भाई मुकुंद मराठे के सहयोग से पंडित संजय मराठे ने अपने पिता की सौवीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध मराठी संगीत नाटक ‘संगीत मंदारमाला’ का फिर से मंचन किया. इस प्रस्तुति को पारंपरिक मराठी संगीत नाटक के सार को संरक्षित करते हुए अपने अभिनव प्रयोगों के कारण व्यापक प्रशंसा मिली. पंडित संजय मराठे के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और पोती हैं.