भोपाल, 27 दिसंबर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि मध्यप्रदेश विशेषकर राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में 29 दिसंबर से इस महीने में दूसरी बार शीतलहर आने का पूर्वानुमान है ।
आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्से में पिछले सप्ताह ठंड का प्रकोप देखा गया था , हालांकि पिछले कुछ दिनों में ठंड थोड़ी थम गई थी और न्यूनतम तापमान में कुछ हद तक बढ़ोतरी हुई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में विशेष रूप से पश्चिमी भागों में मंगलवार से इस महीने दूसरी बार शीतलहर चलने की संभावना है। ये स्थितियां उसके बाद अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकती हैं।’’
साहा ने बताया, “पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी भारत में बर्फबारी हुई है। इससे मंगलवार तक मध्यप्रदेश में सर्द हवाएं आने वाली हैं। लेकिन राज्य में लंबे समय तक शीतलहर चलने की उम्मीद नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह अत्यधिक शीतलहर की संभावना नहीं है ।
साहा ने कहा कि अगर पारा औसत न्यूनतम तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है तो उस दिन को शीत लहर का दिन कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में (शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक)
मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस उमरिया में दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया।
साहा ने कहा कि आईएमडी के मध्यप्रदेश के कुल 30 स्टेशन में से 22 में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
रावत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)